नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में बीते चार दिनों से सियासी घमासान जारी है. 72 घंटे की कोशिशों के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस आलाकमान का विश्वास जीतने में कामयाब रहे. पार्टी ने गहलोत की जादूगरी पर भरोसा जताते हुए बागी तेवर दिखा रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) को डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC) पद से हटाने पर हामी भर ही दी. पायलट के करीबी दो मंत्रियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. अब पायलट के अगले दांव पर सबकी नजर है, क्योंकि मैदान में अब बीजेपी ने भी सीधे तौर पर एंट्री कर ली है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज बीजेपी विधायकों से मुलाकात करने वाली हैं. आइए जानते हैं कि अशोक गहलोत ने आखिर पायलट के पैंतरों का कैसे
Hey there, We are Blossom Themes! We are trying to provide you the new way to look and use the blogger templates. Our designers are working hard and pushing the boundaries of possibilities to widen the horizon of the regular templates and provide high quality blogger templates to all hardworking bloggers!
No comments:
Post a Comment